अहमदाबाद, तीन सितंबर (भाषा) गुजरात विधानसभा के आठ सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए केंद्र और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देने वाला एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य के विधायी और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने राज्य की राजधानी में कहा कि सत्र 10 सितंबर तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा, जिस दौरान महिलाओं को रात्रि पाली में काम करने की अनुमति देने सहित पांच विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।
गुजरात सरकार के प्रवक्ता पटेल ने कहा, “इस तीन-दिवसीय सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए केंद्र के साथ-साथ हमारे सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।”
भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के निकट 26 नागरिकों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के केन्द्रों को नष्ट करने के लिए सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम हमले में मारे गये लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।
भाषा प्रशांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.