scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशदर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में उदयपुर में रैली निकाली गई

दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में उदयपुर में रैली निकाली गई

Text Size:

उदयपुर, 30 जून (भाषा) राजस्थान में उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में दो लोगों द्वारा दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के विरोध में हजारों लोगों ने बृहस्पतिवार को शहर के टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली।

इस रैली का आह्वान ‘‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता के साथ-साथ हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

आयोजकों ने शांतिपूर्ण तरीके से मौन रैली निकालने की अपील की थी, लेकिन कलेक्ट्रेट पर रैली के समापन पर कुछ सदस्यों ने नारेबाजी भी की।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘‘जय जय श्री राम’’, ‘‘मदरसे बंद करो’’, ‘‘हिन्दुओं की हत्या बंद करो’’, ‘‘संगठित हिन्दू समर्थ भारत’’ और ‘‘राजस्थान सरकार नींद से जागो’’ के नारे लगाये।

रैली में कई लोगों ने भगवा झंडा ले रखा था।

उदयपुर में मौजूद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम. एन. ने कहा कि रैली निकालने की अनुमति दी गई थी और रैली के मार्ग पर कर्फ्यू में छूट दी गई थी।

रैली के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रदर्शनकारियों का एक समूह कलेक्टर कार्यालय गया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें दर्जी की हत्या के दोषियों को मौत की सजा, राज्यभर में सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और ऐसी घटनाओं में मदरसों की भूमिका की जांच की मांग की गई है।

रैली के दौरान मामूली झड़प की सूचना मिली, हालांकि पुलिस ने रैली को शांतिपूर्ण बताया।

दर्जी कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे थे।

इस घटना के बाद उदयपुर में हिंसा की छिटपुट घटना सामने आयी और शहर के सात थाना क्षेत्रों में मंगलवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया।

लाल का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। इनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

भाषा कुंज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments