scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशसामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के लिए गहरा नुकसान: ओम बिड़ला ने भाजपा नेता वीके मल्होत्रा के निधन पर जताया शोक

सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के लिए गहरा नुकसान: ओम बिड़ला ने भाजपा नेता वीके मल्होत्रा के निधन पर जताया शोक

मल्होत्रा ने दिल्ली प्रदेश जनता संघ (1972-75) और बाद में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष (1977-80, 1980-84) के रूप में कई महत्वपूर्ण पद संभाले.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

बिड़ला ने मल्होत्रा की भारतीय राजनीति में योगदान को रेखांकित करते हुए उनके निधन को “सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के लिए गहरा नुकसान” बताया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे चार बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के लिए चुने गए. उनके समृद्ध विधायी अनुभव ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह सदमा सहने की शक्ति दें.”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि मल्होत्रा का निधन पार्टी और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ कई वर्षों तक लगातार काम किया. उनका हस्ताक्षर भारतीय जनता संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी के स्थापना पत्रों पर है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा के संगठन और विचारधारा को मजबूत किया.”

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी मल्होत्रा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने आधुनिक दिल्ली की नींव रखी. वह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा थे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी का निधन हमारे लिए गहरा दुख है. उन्होंने भारतीय जनता संघ से लेकर जनता पार्टी और भाजपा तक संगठन को मजबूत करने में केंद्रीय भूमिका निभाई. उन्होंने हर पद पर देश और दिल्ली के लोगों की सेवा की. इस दुःख की घड़ी में पूरी भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी ने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह एक उत्कृष्ट नेता और अनुभवी सांसद थे. उनके निधन से बहुत दुःख हुआ. परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना.”

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मल्होत्रा का जनता संघ और भाजपा के इतिहास में विशेष स्थान है. उन्होंने लिखा, “वह संविधान के जानकार और अनुभवी सांसद थे. उन्होंने लोगों के बीच बिना थके काम किया. उनके निधन से दुःख है. परिवार को संवेदना.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मल्होत्रा के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

मल्होत्रा का निधन मंगलवार को 93 वर्ष की आयु में AIIMS, नई दिल्ली में हुआ. उनका जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर, पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ था. वह कविराज खज़ान चंद के सात बच्चों में चौथे थे.

मल्होत्रा ने दिल्ली प्रदेश जनता संघ (1972-75) और बाद में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष (1977-80, 1980-84) के रूप में कई महत्वपूर्ण पद संभाले. केदारनाथ साहनी और मदन लाल खुराना के साथ मिलकर उन्होंने दशकों तक दिल्ली में भाजपा को मजबूत बनाए रखा.

उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक जीत 1999 के लोकसभा चुनाव में हुई, जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी मतों से हराया. अपने राजनीतिक करियर में वह पांच बार सांसद और दो बार दिल्ली से विधायक रहे और राजधानी में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे.

2004 के आम चुनाव में मल्होत्रा दिल्ली में भाजपा के एकमात्र विजयी उम्मीदवार रहे. शिक्षा और सामाजिक कार्य में भी सक्रिय रहे, उन्होंने दिल्ली में शतरंज और तीरंदाजी क्लब समेत कई खेल संस्थाओं का संचालन किया.

share & View comments