कोयंबटूर (तमिलनाडु), 25 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के एक निजी स्कूल ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से एक ‘क्षतिपूर्ति बांड’ पर हस्ताक्षर करने को कहा है।
अभिभावकों ने इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की है जबकि स्कूल ने दावा किया कि यह अनिवार्य नहीं है।
अवनाशी रोड पर स्थित स्कूल के सूत्रों ने कहा कि बांड से पता चलता है कि स्कूल अपने छात्रों के साथ होने वाले किसी भी अपराध या अप्रिय घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं है।
हालांकि, कुछ अभिभावकों ने दावा किया कि स्कूल उन्हें बांड पर हस्ताक्षर करने या इसके बजाय एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर अपने बच्चों का अन्य स्कूलों में दाखिला कराने के लिए कह रहा था।
इस बीच, स्कूल के सूत्रों ने कहा कि प्रबंधन अभिभावकों को बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर नहीं कर रहा था, लेकिन इस बात का डर था कि कल्लाकुरिची जिले में हुई घटना को कहीं और नहीं दोहराया जाना चाहिए और यह केवल संस्था की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में अब तक प्रशासन, पुलिस अथवा शिक्षा विभाग में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गयी है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.