scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशभाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा की स्मृति में शुक्रवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मल्होत्रा का 30 सितंबर को निधन हो गया था। वह 91 वर्ष के थे।

प्रार्थना सभा को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दिल्ली प्रांत प्रचारक अनिल अग्रवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्यसभा सदस्य राधा मोहन दास अग्रवाल और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबोधित किया।

मनोहर लाल ने कहा कि मल्होत्रा ने न केवल आरएसएस, जनसंघ और भाजपा, बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और खेल जगत में भी अनेक लोगों को प्रेरित किया।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments