पटना, दो अगस्त (भाषा) बिहार के जमुई जिले में उलई नदी पर बने पुराने और बंद पड़े पुल का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
जमुई के जिलाधिकारी नवीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘शुक्रवार को जमुई के बाहरी इलाके में नदी पर बने छोटे पुल का एक हिस्सा ढह गया। पिछले साल इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। नदी पर एक नया पुल बनाया जा रहा है।’
बिहार में 2024 में विभिन्न जिलों में कई बड़े और छोटे पुल ढहने की घटनाएं हुईं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.