scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशएक या दो महीने में मणिपुर में बन जायेगी लोकप्रिय सरकार: राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा

एक या दो महीने में मणिपुर में बन जायेगी लोकप्रिय सरकार: राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा

Text Size:

इंफाल, 11 मई (भाषा) मणिपुर के एकमात्र राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने रविवार को उम्मीद जताई कि अगले एक या दो महीने के भीतर राज्य में एक लोकप्रिय सरकार बन जाएगी ।

उन्होंने सभी राजनीतिक नेताओं से चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील की।

सनाजाओबा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगले एक या दो महीनों के भीतर एक लोकप्रिय सरकार बन जाएगी। अकेले राष्ट्रपति शासन से मुद्दों का समाधान नहीं हो सकता। एक लोकप्रिय सरकार लोगों से और नजदीकी के साथ जुड़कर काम कर सकती है।’’

सनाजाओबा ने इस आलोचना से भी सहमति जताई कि राज्य के विधायक संकट के वक्त सामूहिक और निर्णायक रूप से कार्य करने में विफल रहे।

भाजपा सांसद सनाजाओबा ने कहा, ‘‘हमने राज्य के हितों से ऊपर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को रखा है। राष्ट्रपति शासन इसलिए लगाया गया, क्योंकि हमने मणिपुर के कल्याण के ऊपर सत्ता और स्वार्थ को प्राथमिकता दी।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments