विदिशा (मप्र), छह मई (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में मंगलवार शाम निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का खंभा गिर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी ने कहा, ‘रात करीब आठ बजे अरिहंत विहार कॉलोनी के पास एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का खंभा ढह गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और गिरे हुए खंभे का मलबा हटाया गया।’
उन्होंने बताया कि खंभा गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए इलाके से मलबा हटाया जा रहा है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.