पीलीभीत (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद इलाके में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के एक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और छह से अधिक घायल हो गये।
कोतवाली जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात बदायूं से उत्तराखंड की चर्चित शक्तिपीठ मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप यहां जहानाबाद क्षेत्र के गांव जतीपुर के पास एक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि हादसे में बदायूं जिला के शादीपुर निवासी पिकअप सवार अवधेश (19) और पुलिया पर कार्यरत बहराइच जिले के भमोरा निवासी चौकीदार धनीराम (40) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है, जबकि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं आनन्द सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.