सुलतानपुर (उप्र), चार मई (भाषा) सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में कथित तौर पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महाकुड़ तालाब के पास शनिवार रात राम खिलाड़ी (55) नामक व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि सुरहुरपुर निवासी राम खिलाड़ी एक खेत में था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राम खिलाड़ी और उसके साथ मौजूद मोतीलाल को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण राम खिलाड़ी अचेत होकर गिर पड़ा जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से राम खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र मोहन लाल ने बताया कि उसके पिता का राम सजीवन नामक व्यक्ति से विवाद था, इसी को लेकर उनकी हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.