scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशसोनभद्र में किराए के ट्रकों को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोनभद्र में किराए के ट्रकों को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

सोनभद्र (उप्र), 23 मई (भाषा) सोनभद्र जिले में धोखाधड़ी से 19 ट्रकों को किराए पर लेकर उन्हें कबाड़ डीलर को बचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह गिरफ्तारी बृहस्पतिवार आधी रात के बाद रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में की गई।

थाना प्रभारी सत्येंद्र राय के अनुसार आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा इलाके के निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है।

राय ने बताया कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के ट्रक मालिकों से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ और स्थानीय दलालों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने उन्हें बाजार दरों से अधिक किराया देने का लालच दिया और अग्रिम राशि का भुगतान करने के बाद किराये के समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे मालिकों को विश्वास हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘यादव ने दलालों को कमीशन भी दिया, जिससे वे उसे और अधिक ट्रक मालिकों से जोड़ने को राजी हो गए। ट्रकों को खरीदने के बाद यादव ने उन्हें नागपुर के एक कबाड़ व्यापारी को पांच-पांच लाख रुपये में बेच दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यादव ने झांसी से दो, प्रयागराज से दो, सोनभद्र से पांच, कानपुर देहात से सात और मध्यप्रदेश के सीधी से तीन ट्रक किराए पर लिये थे।’’

पुलिस के अनुसार बेचे गए ट्रकों की अनुमानित कुल कीमत करीब चार करोड़ रुपये है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके से यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उस पर मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments