scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर कार चलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर कार चलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ग्वालियर, 10 जुलाई (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर कार चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को जब यह घटना हुई, तब आरोपी नितिन राठौर नशे में था।

घटना का एक वीडियो वायरल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि जब लखनऊ-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी, तभी अचानक एक कार आकर ट्रेन के बगल में रुक गई।

यह दृश्य देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने तुरंत चालक को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को वहां से हटा दिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा, ‘युवक नशे की हालत में था… उसे तुरंत रोका गया और उसकी कार ज़ब्त कर ली गई। बाद में उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।’

भाषा सं दिमो वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments