scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली के वसंत कुंज में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली के वसंत कुंज में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में गोहत्या के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद निवासी 36 वर्षीय अजीम रिजवी उर्फ ​​राजा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अवैध पशु व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक गोदाम में कथित घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम तीन अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच के बाद एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments