scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशजालना में एक व्यक्ति दुर्लभ बीमारी ‘जीबीएस’ से ग्रस्त

जालना में एक व्यक्ति दुर्लभ बीमारी ‘जीबीएस’ से ग्रस्त

Text Size:

जालना, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में 23 वर्षीय एक व्यक्ति में दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) का पता चला है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजानन म्हास्के ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह व्यक्ति कई दिनों से अस्वस्थ था और नौ मार्च को जांच में पता चला कि उसे जीबीएस है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब उसकी हालत में सुधार है और उसकी हालत स्थिर है। हम मरीज की हालत पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’

जीबीएस एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली परिधीय तंत्रिकाओं पर हमला करती है, परिणामस्वरूप मांसपेशियों में कमजोरी, पैरों और हाथ सुन्न पड़ जाने के साथ-साथ निगलने और सांस लेने में समस्या होती है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments