scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशशादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में एक व्यक्ति हिरासत में

शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में एक व्यक्ति हिरासत में

Text Size:

मेरठ (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है।

यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत प्रेम मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है‌। कुछ स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह घटना 21 फरवरी की रात को घटी थी।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments