scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशपूर्वोत्तर दिल्ली में एक व्यक्ति गड्ढे में गिरा, गंभीर रूप से घायल

पूर्वोत्तर दिल्ली में एक व्यक्ति गड्ढे में गिरा, गंभीर रूप से घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक निर्माण स्थल पर 32 साल का एक व्यक्ति एक गड्ढे में गिर गया जिससे उसके पेट में लोहे का सरिया घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को सहारनपुर राजमार्ग निर्माण स्थल के पास हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की सर्जरी करनी पड़ी और अब उसकी हालत स्थिर है ।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘सोमवार शाम 7.21 बजे हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजमार्ग स्तंभ के निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर गया है और लोहे की सरिया उसके शरीर में घुस गयी है।’’

उन्होंने कहा कि घायल की पहचान गांधी नगर के रहने वाले सैयद कामेल के तौर पर हुयी। उसके शरीर में लोहे का सरिया घुसा हुआ था।

सरिये का एक हिस्सा काटा गया और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया ।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बाकी हिस्सा (सरिये का बचा हिस्सा) बाद में सर्जरी से हटा दिया गया और मरीज की हालत अब स्थिर है।’’

उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments