हरिद्वार, 24 जुलाई (भाषा) हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान की मुस्तैदी से एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।
जीआरपी के अनुसार पटना-देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी तभी चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक यात्री का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगा।
जीआरपी ने बताया कि यात्री को गिरता देख पास ही तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान मुकेश कुमार ने उसे पकड़ लिया और खींच कर बाहर निकल लिया जिससे उसकी जान बच गई।
चन्दशेखर नाम का यह यात्री पटना से देहरादून जा रहा था। इस हादसे में वह घायल हो गया, रेलवे उपचार केंद्र पर उसका इलाज किया गया।
भाषा सं नेत्रपाल शोभना
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.