scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा में पुल से जुड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा धंसा: दो लोगों की मौत, एक घायल

ओडिशा में पुल से जुड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा धंसा: दो लोगों की मौत, एक घायल

Text Size:

कटक (ओडिशा), नौ मार्च (भाषा) ओडिशा के कटक शहर में छत्र बाजार और मालगोदाम को जोड़ने वाले एक पुराने पुल तक पहुंचने वाली सड़क का एक हिस्सा बुधवार को धंस गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजन को तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

हालांकि, मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, अधिकारियों ने कहा कि वे पास के तलडांडा नहर नवीनीकरण परियोजना में काम कर रहे मजदूर थे। वे मजदूर पुल से जोड़ने वाली सड़क के पास रह रहे थे।

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस के प्रियदर्शी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”यह हादसा पुल से जोड़ने वाली सड़क के धंसने के कारण हुआ। पुल का कुछ हिस्सा पास में काम कर रहे मजदूरों पर भी गिरा।”

उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी मलबे के नीचे नहीं फंसा है। कटक के पुलिस उपायुक्त इस घटना की जांच कर रहे हैं।’

मुख्यमंत्री ने एक बयान में मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को घायल व्यक्ति के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पटनायक ने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने हादसे के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की राजस्व संभागीय आयुक्त स्तर की जांच के भी आदेश दिए हैं।

कटक के जिलाधिकारी बी एस चायनी और डीसीपी प्रतीक सिंह दोनों ने पहले कहा था कि दुर्घटना पुल के एक हिस्से के टूटने के कारण हुई है।

कटक के जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कहा, ‘‘यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार निश्चित रूप से इसकी जांच करेगी।’’

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक ओडिशा के आपदा मोचन बल और दमकल विभाग के जवानों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments