मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 350 फुट ऊंची प्रतिमा का एक हिस्सा यहां लाए जाने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। प्रतिमा मुंबई के दादर इलाके में इंदु मिल में स्मारक के हिस्से के रूप में स्थापित की जाएगी।
रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेरकर ने कहा कि यह प्रतिमा के हिस्सों में से पहला हिस्सा है, जिसे मुंबई पहुंचाया गया। इस प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार कर रहे हैं।
प्रतिमा के निचले हिस्से के तहत इन जूतों को जैसे ही ठाणे लाया गया, आंबेडकर के अनुयायियों ने हाथ जोड़कर इसका स्वागत किया, जबकि कई लोगों ने फूल बरसाए और सेल्फी ली।
वर्ष 2023 में, राज्य सरकार ने इंदु मिल में बाबासाहेब आंबेडकर की 350 फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण को मंजूरी दी।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
