scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में निगमबोध घाट का एक हिस्सा जलमग्न, दाह संस्कार संबंधी गतिविधियों पर रोक

दिल्ली में निगमबोध घाट का एक हिस्सा जलमग्न, दाह संस्कार संबंधी गतिविधियों पर रोक

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली में निगमबोध घाट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया, जिसके चलते श्मशान के उस हिस्से में दाह संस्कार संबंधी गतिविधियां नहीं की जा सकेंगी। घाट की प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर के निशान को पार कर गया है, जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और पुराने रेलवे पुल को सड़क व रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में नदी का जलस्तर अनुमान से काफी पहले सोमवार शाम 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया था।

निगमबोध घाट संचलन समिति के सदस्य सुमन गुप्ता ने कहा कि घाट का पिछला हिस्सा जलमग्न हो गया है, इसलिए वह हिस्सा दाह-संस्कार संबंधी गतिविधियों के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मुख्य दाह-संस्कार प्लेटफॉर्म ठीक हैं और वहां अंतिम संस्कार किया जा रहा है।’’

भाषा जोहेब शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments