scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशओडिशा में फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, तीन लोग घायल, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

ओडिशा में फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, तीन लोग घायल, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Text Size:

कटक, नौ मार्च (भाषा) ओडिशा के कटक में छत्र बाजार और मालगोडाउन को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा बुधवार को ढह गया, जिसके कारण कम से कम तीन लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में अब तक किसी की मौत होने की कोई सूचना नहीं है।

हालांकि घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये या तो सब्जी विक्रेता हैं या दिहाड़ी मजदूर हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 20 सब्जी विक्रेता फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर अपनी सब्जियां बेचते हैं।

कटक के जिलाधिकारी भबानी शंकर चयनी मौके पर पहुंचे और कहा, ‘‘तीन लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार निश्चित रूप से इसकी जांच करेगी।’’

कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद वहां मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘‘घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मलबा हटाने का अभियान जारी है।’’

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यदि मलबे में कोई फंसा हुआ है तो उसे बचाना ही पहली प्राथमिकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर काफी जर्जर स्थिति में है। इसके अलावा तलदंडा नहर नवीनीकरण परियोजना का निर्माण कार्य आस-पास के क्षेत्र में चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक ओडिशा के आपदा मोचन बल और दमकल विभाग के जवानों को मलबा हटाने के लिए तैनात किया गया है। इस हादसे में अब तक किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments