scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशनिर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर नौ साल की एक बच्ची की मौत

निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर नौ साल की एक बच्ची की मौत

Text Size:

नोएडा (उप्र), चार जुलाई (भाषा) नोएडा में मामूरा गांव की नौ वर्षीय एक बच्ची की निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई।

फेस- 3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि विजय बहादुर ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका मकान मालिक विजय रस्तोगी चौथी मंजिल का निर्माण करवा रहा है और इस सिलसिले में तीसरी मंजिल पर बॉलकनी के जाल को हटाया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार दो जुलाई को उसकी नौ वर्षीय बेटी वर्षा बालकनी की जाल नहीं होने के कारण तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। विजय बहादुर के अनुसार परिजन वर्षा को पास के अस्पताल ले गये जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

त्रिवेदी ने विजय बहादुर के हवाले से बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में बच्ची के पिता ने मकान मालिक और मकान का निर्माण करवा रहे ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments