scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशव्यापार का प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी करने के आरोप में एक नाईजीरियाई गिरफ्तार

व्यापार का प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी करने के आरोप में एक नाईजीरियाई गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र) 30 मार्च (भाषा) भारतीय नागरिकों को विदेश में व्यापार करने का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी करने वाले एक नाजीरियाई को साइबर अपराध थाना नोएडा ने गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के एसपी प्रोफ़ेसर डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना में 24 जून वर्ष 2021 को गाजियाबाद के सोमित चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मिस जोना नामक महिला द्वारा उनसे फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया गया, एवं साथ मिलकर विदेश में सीड्स का व्यापार करने के लिए उन्हें प्रलोभन दिया गया।

पीड़ित के अनुसार अभियुक्तों ने उनसे 87,85,850 रुपये विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से अपने खाते में जमा करा लिया।

सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही साइबर थाना प्रभारी रीता यादव तथा उनकी टीम ने आज एक सूचना के आधार पर नाइजीरिया मूल के निवासी मोरेस स्लीवर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सात मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड एवं चार पासपोर्ट अलग-अलग नाम से बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह टूरिस्ट वीजा के माध्यम से भारत में आया था। आरोपी के अनुसार भारत में वह विदेशी व्यापारी बनकर कम खर्च में विभिन्न प्रकार के बीज का व्यापार करके अधिक लाभ का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करता था। गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों लोगों से व्यापार का लोभ देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments