नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नगालैंड की महिलाओं के एक प्रतिनिधमंडल से संवाद किया और अपनी सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी देशवासियों से साझा की।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में सरकारी पोर्टल द्वारा सरकार की ओर से महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में लेख साझा किया।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘‘महिलाओं के और भी अधिक सशक्तिकरण के लिए एक नया प्रतिमान कैसे बनाया जाता है, इस पर आपको इन लेखों को पढ़ने में मजा आएगा। इन प्रयासों में विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है और महिलाओं के लिए अधिक सम्मान के साथ-साथ अवसर भी सुनिश्चित किए गए हैं।’’
उन्होंने ‘‘महिला सशक्तिकरण के 8 वर्ष’’ हैशटेग के साथ इसे ट्वीट किया।
इस ट्वीट में जिन लेखों का उल्लेख था, उनमें गर्भावस्था के दौरान 26 हफ्ते के लिए दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश, बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, नौ करोड़ महिलाओं को मुफ्म गैस कनेक्शन दिए जाने, आवास लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाओं के होने औ तीन तलाक के निरस्तीकरण से लाभांवित हुई महिलाओं के विषय शामिल थे।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.