scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 25 मार्च (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक मामला सामने आया जिसके बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,032 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी के अनुसार, इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के दो मरीज उपचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में महामारी से किसी की जान नहीं गई है और मृतक संख्या 129 पर स्थिर है।

प्रशासन ने अभी तक 7,09,290 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और संक्रमण दर 1.41 फीसदी है। केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 6,09,546 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments