पोर्ट ब्लेयर, 17 मार्च (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 महामारी का एक और मामला सामने आया है, जिससे वहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,029 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, केंद्र-शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हो गई है, जबकि कुल 9,896 लोग वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बीते चौबीस घंटे में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की जान नहीं गई, जिससे वहां मृतकों का आंकड़ा 129 पर बना रहा।
अधिकारी के अनुसार, केंद्र-शासित प्रदेश में बुधवार को भी कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज मिला था। उन्होंने बताया कि प्रशासन अब तक 7,06,986 नमूनों की कोविड जांच कर चुका है।
अधिकारी के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार में फिलहाल 6,08,957 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.