जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय क्षेत्र स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 1,462 महिलाओं, 41 बच्चों और 181 साधुओं एवं साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि 4,302 तीर्थयात्री 159 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे हैं, जबकि 2,337 तीर्थयात्री 116 वाहनों में बालटाल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.