scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश के आलो में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पाया गया

अरुणाचल प्रदेश के आलो में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पाया गया

Text Size:

ईटानगर, छह सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में शनिवार को एक क्षत-विक्षत शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव लोगुम जिनी गांव के पास गाबू नाले से दोपहर करीब ढाई बजे बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, शव की हालत इतनी खराब थी कि उसके महिला या पुरुष होने का भी पता नहीं चल सका।

आलो थाने के प्रभारी एम. चिथन ने बताया कि खेत पर जा रहे एक किसान ने शव को सबसे पहले देखा।

उन्होंने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि व्यक्ति की मौत कम से कम एक महीना पहले हुई होगी।

चिथन ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में दर्ज लापता व्यक्तियों के मामलों की जांच की जा रही है।

भाषा राखी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments