scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, एक युवती की मौत

पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, एक युवती की मौत

Text Size:

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (भाषा) पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को ढही चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई।

शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम अभियान चला रही है। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं।

तिड़के ने कहा कि यदि किसी को यह आशंका हो कि उनके परिवार के सदस्य मलबे में फंसे हो सकते हैं तो वे जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2219506 पर फोन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया है।

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को एनडीआरएफ और सेना द्वारा लाए गए उपकरणों के अतिरिक्त आवश्यक उपकरण और मशीनरी भी उपलब्ध करा दी गई है।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।”

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं। ”

मौके पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बचाव कार्य में विभिन्न एजेंसियों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सेना, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस बचाव अभियान में शामिल हैं।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब इमारत ढही तो तेज आवाज सुनाई दी।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पास के प्लॉट में खुदाई किए जाने के कारण इमारत ढह गई।

जांच के मुताबिक, इमारत में एक जिम भी थी, जहां युवा अक्सर आते थे।

जिम की एक सदस्य ने बताया कि शनिवार को काम के कारण वह जिम नहीं जा सकी, जिसके कारण वह हादसे का शिकार होने से बच गई।

आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।

सिंह ने बताया, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव अभियान जोरों पर है।”

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments