scorecardresearch
Tuesday, 29 October, 2024
होमदेशहरियाणा में चलती ट्रेन में आग लगी, कुछ यात्री घायल

हरियाणा में चलती ट्रेन में आग लगी, कुछ यात्री घायल

Text Size:

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में रोहतक के पास सोमवार शाम एक ट्रेन में एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे पटाखों में विस्फोट हो जाने के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।

ट्रेन जींद से सांपला और बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक हिस्से में आग लग गई।

अधिकारी ने फोन पर कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऐसा संदेह है कि ट्रेन में किसी विद्युत उपकरण में शॉर्ट सर्किट हुआ और परिणामस्वरूप एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे कुछ पटाखों में विस्फोट हो गया।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो से तीन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments