नोएडा (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) शहर के जेवर थानाक्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस -वे पर बीती रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर बीती रात को बनवारी (35) मोटरसाइकिल से नोएडा की तरफ आ रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बनवारी को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बनवारी भरतपुर राजस्थान के भरतपुर जनपद के रहने वाले थे।
कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है तथा यमुना एक्सप्रेस -वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि फरीदाबाद के प्रकाश सिंह (42 वर्ष) काम करते समय ऊंचाई से गिर गए थे जिसके बाद उन्हें सेक्टर 142 थानाक्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुमार के अनुसार उपचार के दौरान बीती रात क प्रकाश की मौत हो गई अब शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
भाषा सं
वैभव राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.