scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशकेदारनाथ जा रही मिनी बस सड़क से फिसलकर मकान की छत पर अटकी, तीन लोग घायल

केदारनाथ जा रही मिनी बस सड़क से फिसलकर मकान की छत पर अटकी, तीन लोग घायल

Text Size:

नयी टिहरी (उत्तराखंड), 19 मई (भाषा) टिहरी गढ़वाल जिले में केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की एक मिनी बस सड़क से फिसलकर कर नीचे एक मकान की छत पर जा गिरी जिससे उसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब पौने तीन बजे घनसाली थाना क्षेत्र में टिहरी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्यालकुंड में हुआ।

थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि यात्रियों को खाने के लिए नीचे उतारकर चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी की और उसका नीचे के पंप की जांच करने लगा तभी अचानक बस पीछे की तरफ चलने लगी और सड़क से नीचे बलबीर सिंह के मकान की छत पर पलट गयी।

उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय दो यात्री, कैलाश चंद्र साहू और परकीता साहू तथा एक दूसरी बस का चालक अनिल शर्मा बैठे हुए थे जिन्हें चोटें आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि ये श्रद्धालु ओडिशा के रहने वाले हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने बचाव तथा राहत अभियान चलाया और घायलों को निकाला।

गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ उस समय ज्यादातर यात्री बस से उतर चुके थे और खाना खाने के लिए होटल में जा रहे थे। बस में कुल 24 यात्री सवार थे जो गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद केदारनाथ धाम जा रहे थे।

भाषा दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments