scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबडगाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, एक गिरफ्तार

बडगाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, एक गिरफ्तार

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित बडगाम जिले के नौगाम में चेकपोरा इलाके को घेर लिया था.

Text Size:

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और एक को काबू किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित बडगाम जिले के नौगाम में चेकपोरा इलाके को घेर लिया.

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच क्रालपोरा इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई. गोलीबारी अब समाप्त हो गई है और मृतक आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. तलाशी अभियान चल रहा है. वहीं गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान अनंतनाग जिले के फतेहपोरा के निवासी आरिफ हुसैन भट के रूप में की गई, जो ऑपरेशन में घायल हुआ है.

सूत्रों ने कहा, ‘घेराबंदी कड़ा करने के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि एक को काबू किया गया है. अभियान जारी है. मारे गये आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.

अमित शाह न आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा

वहीं सुरक्षा व्यवस्था जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर की पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार को सुरक्षा बलों से कहा था कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस (कोई सहिष्णुता नहीं) की नीति होनी चाहिए. शाह के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ए. पी. महेश्वरी और प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृहमंत्री ने निर्देश दिया है कि आतंकियों की फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. गृहमंत्री चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर लागू होनी चाहिए.

महेश्वरी ने मीडिया को बताया, ‘गृहमंत्री ने आतंकवाद और आक्रामकता को काबू करने की दिशा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कार्यो की सराहना करते हुए निर्देश दिया है कि प्रदेश सरकार को पुलिसकर्मियों की शहादत को याद को करने के लिए हर साल उनके गृह शहरों व गावों में कार्यक्रम करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘पुलिसकर्मियों के नाम पर प्रमुख स्थानों का नाम रखा जाना चाहिए. वह समय-समय पर कई मोर्चो पर प्रदेश के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने फिर दोहराया है कि सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह चौकस रहनी चाहिए और हिंसा मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा संबंधी सारे कदम उठाने चाहिए.

share & View comments