scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

ट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

लखनऊ, 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राजमार्गों पर ट्रक चालकों की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रविवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक एसटीएफ की नोएडा इकाई और बागपत पुलिस की टीम और राजमार्गों पर ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने वाले गैंग के बदमाशों के बीच बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई । इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बयान के अनुसार घायल बदमाश की पहचान हरियाणा के महम रोहतक निवासी संदीप के रूप में हुई है। वह कानपुर के पनकी इलाके में लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के मामले में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बयान के मुताबिक संदीप के गिरोह द्वारा अब तक चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने की बात सामने आई है। उस पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने और डकैती के 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments