scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमदेशदुलार चंद यादव के शव के पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

दुलार चंद यादव के शव के पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

Text Size:

पटना, 31 अक्टूबर (भाषा) बिहार के पटना जिले के मोकामा इलाके में जन सुराज पार्टी के नेता दुलार चंद यादव की हत्या के एक दिन बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने उनके शव के पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया।

पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो शुक्रवार को मोकामा स्थित सरकारी अस्पताल में दुलार चंद यादव के शव के पोस्टमार्टम की निगरानी करेगा। शव को अस्पताल ले जाया जा रहा है।’’

सिहाग का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यादव को पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

माना जा रहा है कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

घटना मोकामा की है, जहां हाल ही में प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज पार्टी’ से जुड़े दुलार चंद यादव की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से झड़प हो गई थी।

यादव पहले ‘गैंगस्टर’ रह चुके थे।

घटना के समय यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे।

जब उनका शव मोकामा स्थित उनके पैतृक गांव से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे मौजूद थे।

मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी और उनके पति एवं पूर्व विधायक सूरजभान सिंह ने शुक्रवार को यादव के आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया।

पत्रकारों से बातचीत में सूरजभान सिंह ने इस घटना की सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’’

पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी दिन में दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात की।

भाषा कैलाश

राजकुमार हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments