गोवा: शनिवार देर रात गोवा के अर्पोरा में एक लोकप्रिय नाइटक्लब में भीषण आग लग गई. गोवा पुलिस के अनुसार, 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य थे. छह लोग घायल हुए हैं.
गोवा पुलिस ने एएनआई को बताया, “अर्पोरा, नॉर्थ गोवा में बर्च बाय रोमेयो लेन में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 4 पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य थे. 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. छह लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
गोवा नाइटक्लब में आग की जानकारी आधी रात के आसपास मिली. इसके बाद आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.
जांच जारी है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं अर्पोरा में हुई इस दुखद आग की घटना पर लगातार नजर रख रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायल स्थिर हैं और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिल रही है. मैंने पूरे मामले की कारणों की जांच और जिम्मेदारी तय करने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.”
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
PMO ने एक्स पर पोस्ट किया, “अर्पोरा, गोवा की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”
प्रधानमंत्री ने शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अर्पोरा, गोवा में आग की यह घटना बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना है. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से बात की है. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रही है.”
The fire mishap in Arpora, Goa is deeply saddening. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Goa CM Dr. Pramod Sawant Ji about the situation. The State Government is providing all possible assistance to those…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2025
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर और पड़ोसी देशों में नाकाम होता पाकिस्तान का फील्ड मार्शल वाला फॉर्मूला
