scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशदक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में घर के अंदर व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में घर के अंदर व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बंद घर के अंदर से 32 वर्षीय एक व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी थी।

पुलिस को शुक्रवार को एक महिला का फोन आया, जिसने बताया कि उसका भाई सुभब्रत घोष चौधरी पिछले लगभग एक सप्ताह से लापता है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस की एक टीम चौधरी के घर गई, जहां उसका एक चचेरा भाई पहले से ही मौजूद था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘घर अंदर से बंद था। जब टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर सड़ी-गली अवस्था में सुभब्रत का शव मिला।’

अधिकारी ने बताया कि शव काफी सड़ चुका था, लेकिन प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (अप्राकृतिक, संदिग्ध मौतों से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments