scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशपार्टी के दौरान गुस्से में एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

पार्टी के दौरान गुस्से में एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में एक पार्टी के दौरान गुस्से में आकर दूसरे व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी वीरेंद्र को हत्या के एक महीने बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र के पीड़ित की मां के साथ नाजायज संबंध थे। जब पीड़ित को वीरेंद्र के उसकी मां के साथ नाजायज संबंधों के बारे में पता चला तो दोनों व्यक्तियों के बीच दुश्मनी हो गई, लेकिन बाद में वे दोस्त बन गए।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने कथित तौर पर 33 वर्षीय वीरेंद्र को अपने फ्लैट पर एक पार्टी में आमंत्रित किया था, जहां पीड़ित ने वीरेंद्र की मर्दानगी को चुनौती दी। पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर वीरेंद्र ने उसका गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पावरिया ने कहा, ’13 अप्रैल को 23 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उसके साथ फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति ने खिड़की एक्सटेंशन में उनके किराये के फ्लैट में पाया। रात्रि पाली में काम करने के बाद गुड़गांव से लौटे पीड़ित व्यक्ति के साथ फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति ने पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचित किया।’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच के लिए मालवीय नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए, देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली और गुड़गांव सहित विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए। एक संदिग्ध मोहित को स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी वीरेंद्र पकड़ से बचने में कामयाब रहा।’

पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला कि वीरेंद्र 21 मई को एक सहयोगी से मिलने के लिए गुरुग्राम के राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचेगा।

पावरिया ने कहा, ‘एक टीम गठित की गई और वीरेंद्र को पकड़ लिया गया, जिसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।’

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments