त्रिशूर (केरल), 20 अप्रैल (भाषा) केरल में वेल्लीकुलंगरा के निकट 42 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह विवाद पीड़ित के पालतू कुत्ते के आरोपी के आंगन में बार-बार घुसने को लेकर हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिजो के रूप में हुई है, जबकि आरोपी जोसेफ (69) उसका पड़ोसी है।
इसने बताया कि दोनों के बीच शिजो के कुत्ते के बार-बार जोसेफ के आंगन में घुसने को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात जब कुत्ता फिर से आरोपी के आंगन में चला गया तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और जोसेफ ने कथित तौर पर शिजो की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.