scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशदिल्ली के हर्ष विहार इलाके में विवाद के बाद एक व्यक्ति को चाकू मारा गया

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में विवाद के बाद एक व्यक्ति को चाकू मारा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में विवाद के बाद 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मार दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, लेकिन घायल को पहले ही पीसीआर वैन से गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया जा चुका था। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

अस्पताल में पीड़ित की पहचान अमित सैनी के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के लोनी का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, बाद में सैनी खुद हर्ष विहार थाने पहुंचा और बयान दर्ज कराया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित ने कहा कि शुक्रवार शाम उसकी अमन नामक एक व्यक्ति से कहासुनी हुई थी। इसके बाद जब वह प्रताप नगर से बेहटा हाजिपुर जा रहा था, तो अमन का भाई करन बी-ब्लॉक की मेन रोड पर उसे रोककर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया।’’

पुलिस ने बताया कि घायल सैनी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

इस सिलसिले में हर्ष विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।’’

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments