scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशठाणे जिले में ससुर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे जिले में ससुर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने ससुर की हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भिवंडी के मितपाड़ा इलाके में हुई हत्या के आरोपी रूपेश वाघे को शनिवार को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ निरीक्षक विलास कदम ने बताया कि वाघे का अपने ससुर बुवा कोंडे (40) के साथ शराब पीने की लत सहित घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था और शनिवार को झगड़े के दौरान उसने कोंडे के सिर पर एक बड़ा पत्थर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने भिवंडी तालुका पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है और जांच शुरू कर दी है।

भाषा सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments