पलक्कड़ (केरल), छह अगस्त (भाषा) केरल में एक बिल्ली को मारकर और उसका वीडियो ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बिल्ली को मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने चेरपुलस्सेरी निवासी शजीर (32) के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल में आरोपी के ‘इंस्टाग्राम’ से साझा किए गए वीडियो में उसे पहले बिल्ली को खाना खिलाते, फिर उसे मारते और बाद में उसके शरीर के हिस्से दिखाते हुए देखा जा सकता है
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (आरोपी ने) कोयंबटूर में कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है और फिलहाल उसे औपाचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी पशु को मारना, जहर देना, अपंग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) (पशुओं के प्रति क्रूरता माने जाने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.