scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशशराब पार्टी के दौरान बहस होने के बाद एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी

शराब पार्टी के दौरान बहस होने के बाद एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी

Text Size:

ठाणे, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के येऊर इलाके में एक व्यक्ति ने ‘शराब पार्टी’ के दौरान बहस होने के बाद अपने 50 वर्षीय दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात येऊर स्थित एक बंगले में हुई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजकुमार यादव (27) बंगले की देखभाल करता है।

वर्तकनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘यादव ने भानु प्रसाद सिंह को बंगले पर बुलाया, जहां वे शराब पीने वाले थे। सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने रात में शराब पीना शुरू कर दिया। जल्द ही उनके बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौच करने लगे।’

अधिकारी का कहना है कि झगड़े के दौरान यादव ने कथित तौर पर फर्श साफ करने वाले पोछे का हैंडल उठाया और सिंह के सिर पर वार कर दिया। सिंह वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यादव को हिरासत में ले लिया एवं बाद में हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि यादव जिस बंगले में काम करता है, वह एक स्थानीय व्यवसायी का बंगला है।

भाषा

राखी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments