scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशकेरल में एक व्यक्ति ने अपने घर की बिजली काटे जाने पर कई ट्रांसफार्मर के फ्यूज हटा दिए

केरल में एक व्यक्ति ने अपने घर की बिजली काटे जाने पर कई ट्रांसफार्मर के फ्यूज हटा दिए

Text Size:

कासरगोड (केरल), 15 नवंबर (भाषा) केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बिल का भुगतान न करने पर अपने घर की बिजली काट दिए जाने से कथित तौर पर नाराज एक व्यक्ति ने सात ट्रांसफार्मरों के फ्यूज हटा दिए जिससे कासरगोड शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

बिजली की आपूर्ति में यह व्यवधान शुक्रवार शाम लगभग 6.45 बजे हुआ।

केएसईबी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कुछ ही मिनटों के भीतर, हमें बिजली गुल होने की सूचना देने वाली कई फोन कॉल आने लगे। हालांकि, जब हमने बिजली के तारों की जांच की तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आई।’

बाद में, अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों के निरीक्षण के दौरान पाया कि फ्यूज हटा दिए गए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘जब हमने इलाके की तलाशी ली तो कई ट्रांसफॉर्मर के पास फयूज पड़े हुए मिले। कुछ फ्यूज क्षतिग्रस्त थे इसलिए हमें रात आठ बजे तक बिजली बहाल करने के लिए अतिरिक्त फ्यूज का इस्तेमाल करना पड़ा।’

निवासियों ने केएसईबी कर्मचारियों को बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को फ्यूज हटाते देखा था।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति नेल्लीकुझी क्षेत्र का निवासी है। उन्होंने बताया, ‘यही व्यक्ति पहले भी अनुभाग कार्यालय में आया था। बिल का भुगतान न करने पर उसकी बिजली आपूर्ति काट दी गई थी जिसे लेकर उसने हंगामा किया था।’

सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उस व्यक्ति ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का दावा किया।

पुलिस ने कहा कि केएसईबी द्वारा आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद ही मामला दर्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा।

केएसईबी अधिकारियों ने कहा कि वे शनिवार को शिकायत दर्ज कराएंगे। इस घटना के कारण एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments