मुंबई, 19 मई (भाषा) मुंबई के पूर्वी उपनगर में नाले से एक बच्ची को बचाने के दौरान 28 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर घाटकोपर के रमाबाई नगर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि आठ वर्षीय बच्ची एक गेंद निकालने के लिए नाले में उतरी और उसमें फंस गई। उसे बचाने के लिए दिहाड़ी मजदूर शहजाद शेख नाले में कूद पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि शेख ने बच्ची को पकड़ लिया और उसे दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया, लेकिन वह गाद और कचरे में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है।
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.