लातूर, 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक देसी पिस्तौल और 17 कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लातूर जिले के अंबाजोगाई रोड निवासी आलोक विश्वनाथ चौधरी के रूप में हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, त्योहारी सीजन से पहले पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने पुलिसकर्मियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों, अवैध हथियार रखने वालों और हिंसक अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि निर्देश पर कार्रवाई करते हुए विवेकानंद चौक पुलिस थाने की अपराध जांच शाखा की एक टीम एक सड़क पर गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और स्कूटर पर इंतज़ार कर रहे एक व्यक्ति को रोका। जांच करने पर वाहन के सामान रखने वाले स्थान में छिपाकर रखी गई एक देसी पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान चौधरी के रूप में हुई। वह हथियार का लाइसेंस दिखाने में असफल रहा।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस जब्त कर लिए हैं, जिनकी कुल कीमत 1,93,500 रुपये है और विवेकानंद चौक पुलिस थाने में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.