पुरी, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के पुरी में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति को एक बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि रविवार को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए पुलिस की चार टीम लगायी गयी थीं और आखिरकार उसे जिले में एक मकान से पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय पीड़िता को कटक के एससीबी मेडकिल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘आरोपी जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला है और हाल में ही वह जेल से रिहा हुआ था। उसकी बच्ची के परिवार से जान-पहचान भी थी।’’
सिंह ने बताया कि 20 दिनों में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा एवं दो महीने के अंदर अदालत का फैसला आ जाने की संभावना है क्योंकि यह मामला ‘रेड फ्लैग’ श्रेणी में आता है। आरोपी पर भादंसं एवं पोक्सो कानून की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं।
रेड फ्लैग के तहत महिलाओं के विरूद्ध जघन्य अपराधों के मामले को पुलिस प्राथमिकता के तौर पर लेती है।
भाषा राजकुमार नीरज
नीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.