(तस्वीरों सहित)
पणजी, तीन मई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उत्तरी गोवा के मंदिर में मची भगदड़ के मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। भगदड़ की घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह घटना शनिवार तड़के करीब तीन बजे पणजी से करीब 40 किलोमीटर दूर शिरगांव में श्री लईराई देवी मंदिर में हुई। भगदड़ उस समय मची जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु वार्षिक उत्सव के लिए मंदिर की संकरी गलियों में उमड़ पड़े थे।
सावंत मापुसा में सरकारी उत्तरी गोवा जिला अस्पताल पहुंचे जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है। बाद में वह उस स्थान पर भी गए घटना हुई थी।
मुख्यमंत्री ने अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘ शिरगांव जात्रा में हुई घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। मैं जल्द ही पूरी स्थिति की समीक्षा करने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा।’’
इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिन में घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उन्होंने घटना की विस्तृत जांच के लिए कहा है। सावंत ने कहा था,‘‘ हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य में सभी मंदिर उत्सवों के दौरान सावधानी बरती जाएगी।
सावंत ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। हम रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि राज्य में मंदिर उत्सवों के दौरान ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भविष्य में सावधानी बरती जाएगी।
सावंत ने कहा कि भगदड़ के बारे में पता चलने के बाद वह सुबह मापुसा शहर स्थित उत्तरी गोवा जिला अस्पताल गए।
इससे पहले सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फोन कर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.