scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशकनिका कपूर पर हुई एफआईआर में ढेरों गलतियां, अधिकारियों की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

कनिका कपूर पर हुई एफआईआर में ढेरों गलतियां, अधिकारियों की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

एफआईआर में लिखा है कि कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं जबकि कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि वह 11 मार्च को पहुंची थीं.

Text Size:

लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार रात दर्ज हुई एफआईआर में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र अग्रवाल की ओर से दी गई तहरीर में कनिका पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज हुआ है. इनमें कनिका पर सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और जान-बूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है लेकिन सवाल एफआईआर काॅपी में दी गईं डिटेल्स पर उठ रहे हैं.

n
एफआईआर की कॉपी.

एफआईआर में लिखा है कि कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं जबकि कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि वह 11 मार्च को पहुंची थीं. वहीं एफआईआर में ये भी कहा गया है कि वह एयरपोर्ट पर ही कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं थी लेकिन लखनऊ एयपोर्ट अधिकारियों की ओर से मीडिया में जारी बयान में कहा गया कि लंदन से लखनऊ की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, वह मुंबई होकर लखनऊ आईं थी. सरकार के आदेशानुसार विदेश से आने वाले यात्रियों की ही थर्मल स्क्रीनिंग होनी है.

कनिका के एक फैमिली फ्रेंड ने दिप्रिंट से बातचीत में एफआईआर पर सवाल उठाए हैं. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि एफआईआर में जब सीएमओ ने ये दावा किया है कि कनिका को एयरपोर्ट पर ही कोरोनो पाॅजिटिव पाया गया था तो स्वास्थ्य अधिकारी इतने दिनों से चुप क्यों थे. जब कनिका ने सीएमओ ऑफिस को फोन किया तो उसके तीन दिन बाद उनका टेस्ट किया गया. ये बात खुद कनिका ने एक स्थानीय अखबार से कही है.

वहीं सोशल मीडिया पर भी इस एफआईआर की भाषा पर सवाल उठ रहे हैं. लिखा जा रहा है कि  क्या इसे सीएमओ की लापरवाही ही माना जाए कि उन्होंने कनिका को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश देकर पल्ला झाड़ लिया या उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था. जबकि कनिका ने इंस्टा पर लिखा है कि उन्हें अभी चार दिन पहले ही सिम्टम्स महसूस हुए.

मामला बढ़ता देख लखनऊ पुलिस कमिशनर सुजीत पांडे की ओर से बयान जारी किया गया है एफआईआर काॅपी अपडेट की जाएगी जिसमें 14 मार्च की बजाए 11 मार्च लिखा जाएगा. वहीं दिप्रिंट से बातचीत में लखनऊ के सीएमओ ने कहा कि उन्हें कुछ कन्फ्यूजन था डिटेल्स को लेकर इस कारण एफआईआर में गड़बड़ी हुई. इसे जल्दी अपडेट किया जाएगा.

संपर्क वाले कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

कनिका के संपर्क में आए योगी सरकार के मंत्री जय प्रताप समेत 28 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को आ गई है. यूपी के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सभी 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल एहतियात बरतने के लिए सभी लोग 14 दिनों तक आइसोलेट रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगले 14 दिनों तक किसी से संपर्क में न रहें. लखनऊ के किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज ने शनिवार को 45 सैंपल के रिजल्ट जारी किए जिनमें केजीएमयू की लैब में सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इन 45 में से 28 नमूने कनिका कपूर से जुड़े हैं बाकी 17 आगरा, फिरोजाबाद, अयोध्या और शाहजहांपुर के हैं.

तीन पार्टियां की अटेंड, कानपुर भी गईं

बता दें कि 13 से 16 मार्च के बीच कनिका ने लखनऊ में तीन पार्टियां अटेंड की. एक इंटीरियर डिजाइनर आदिल अहमद द्वारा दी गई थी जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद व उनका परिवार, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद थे.

इसके अलावा वह यूपी के लोकायुक्त संजय मिश्रा के गेटटूगेदर में भी गईं थी. यही नही कनिका अपने एक रिश्तेदार के यहां कानपुर भी गईं थीं. फिलहाल सबने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

share & View comments