scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशपटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल

पटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल

Text Size:

पटना, 21 अप्रैल (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह वारदात रविवार रात में हुई जिसके सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पटना की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) संगीता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जदयू की वार्ड संख्या 24 की प्रमुख सोनिया देवी को कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनकी दुकान के पास गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सोनिया देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की गयी है।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments